मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में डीएम ऑफिस पहुंचे कश्यप समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमे कश्यप समाज के लोगों ने मांग की है कि 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तभी से महर्षि कश्यप की जयंती का सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि महर्षि कश्यप की जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप नें जानकारी देते हुए बताया कि महर्षि कश्यप की जयंती जनपद सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाती है। जिस पर पहले की सरकारों में सार्वजनिक अवकाश रहता था लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सार्वजनिक अवकाश को खत्म कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग महर्षि कश्यप की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करनें की मांग की है।