Tuesday, April 8, 2025

किसानों को दस घंटे बिजली आपूर्ति नहीं मिली तो बिजली घर पर कब्जा कर दिलाएंगे दस घंटे बिजली: धर्मेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने द्वारिका सिटी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर नए शेड्यूल के विरोध में प्रदर्शन किया। किसानों ने नए शेड्यूल जारी किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। धरने की अध्यक्षता रविंद्र चेयरमैन बसेड़ा तथा संचालन अमित ठाकुर ने किया।

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुधीर पहलवान ने कहा कि बिजली विभाग के उत्पीडऩ से किसान त्रस्त है। पश्चिम प्रभारी राजीव नीटू दुल्हेरा ने कहा कि रात्रि के समय चैकिंग नहीं किए जाने के आदेश के बाद भी रात्रि में दूसरे लोगों की छत से आकर घर में घुसते है, इससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विपिन त्यागी युवा जिला प्रभारी ने कहा कि किसानों की बिजली के घंटे गर्मी के दिनों में कम करना किसानों के साथ अन्याय है। इस धोखे के विरुद्ध किसान आंदोलन करेगा।

मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि बिजली विभाग के नए शेड्यूल से किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। गर्मी के दिनों में किसानों को बिजली आपूर्ति दो भाग में करने और बिजली के घंटे कम किए जाना किसानों के साथ अन्याय है। हम बिजली विभाग को चेताना चाहते है कि अगर किसानो को दस घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होती तो भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) 440 के बिजली घरों पर कब्जा करके दस घंटे

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

आपूर्ति निश्चित करेंगे। किसानों की आजीविका को बचाने के हम विद्रोह के लिए भी तैयार हैं। आज गांव में बिजली के अवर अभियंता की इतनी दहशत है कि लोग इन्हें देखकर घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं। गर्मी में दो भाग में आपूर्ति से सिंचाई संभव नहीं है, इससे किसानों को डीजल खर्च करना पड़ेगा। किसान पर कर्ज का भार और बढ़ जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) इसके लिए संघर्ष करेगी।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

धरने को ठाकुर कुशलवीर युवा मंडल प्रभारी, विपिन त्यागी मण्डल महासचिव, अमरपाल नगर अध्यक्ष सिसौली, विदुर त्यागी, शुभम वत्स, प्रवीण, दुष्यन्त मलिक, नौशाद, शहजाद राव, विनय त्यागी, राजीव सहरावत, बिजेंद्र बालियान, अंकित जावला ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बाबर प्रधान, महावीर राठी, सोमपाल सिंह, जानकपाल, ईश्वर सिंह, सुखपाल सिंह, कृष्ण राणा, एजाद, नसीम पुरबालियान, जमील हसन, पप्पल, संजय आर्य सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय