मुज़फ्फरनगर। पचेंडा कलाँ गांव के प्रधान धर्मेंद्र कोरी ने पहलवान परिवार पर जान से मारने की धमकी देने और गांव के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
धर्मेंद्र कोरी ने आरोप लगाया कि नकुल पुत्र धर्मवीर, युधिष्ठर पुत्र धर्मवीर, मोनिका पत्नी युधिष्ठर, अर्जुन पुत्र धर्मवीर समेत पहलवान परिवार के अन्य लोग उन्हें चुनाव जीतने के समय से ही लगातार परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो आए दिन उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाते हैं और गांव में चल रहे विकास कार्यों में रुकावट डालते हैं।
प्रधान ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वे इन दबंगों से भयभीत हैं। धर्मेंद्र ने आगे बताया कि उक्त लोग ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।
धर्मेंद्र ने मांग की है कि पहलवान परिवार के खिलाफ किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच करवाई जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पहलवान परिवार पर होगी।
प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।