Tuesday, April 22, 2025

नोएडा में मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास के नोएडा स्थित घर के बाहर हो रही मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज जमकर वायरल हो रही है। कथित तौर पर कुमार विश्वास के घर के बाहर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास का नोएडा के सेक्टर-30 में घर है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास के घर के नजदीक चैराहे पर रोड रेज की एक घटना हुई। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद आपस में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष के बीच जमकर लात-घूसे चले। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो बनाने वाला यह कहता सुनाई दे रहा है कि कुमार विश्वास के गार्ड्स मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया। इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या सच में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की है या इस मामले में जबरन उनका नाम शामिल किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, वॉट्सएप पर छोड़ा सुसाइड नोट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय