कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान का शव खेत में मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान खेती किसानी करने वाले कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव चौहानन पुरवा निवासी रामू चौहान (50) के रूप में की है। शराब पीने की लत के चलते उसकी पत्नी काफी समय से अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी।
पूछताछ में पता चला है कि खेती से कोई आमदनी न होने पर वह बुधवार को एक युवक के साथ नौकरी की तलाश में आगरा जाने के लिए घर से निकला था। गुरुवार की रात में कुछ ग्रामीणों ने रामू को शराब के नशे में क्षेत्र में टहलते देखा था। आज किसान का शव पलिया बुजुर्ग गांव के पास मकनपुर ठठिया मार्ग के किनारे खेत में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच की जा रही है।