मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान परमजीत उर्फ मुल्ला के रुप में की है। परमजीत कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बता रही है।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार रात घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर के पास आज एक गोलीबारी की घटना में जेल से रिहा हुए एक हत्यारोपी परमजीत उर्फ गुल्ला को कुछ लोगो ने गोली मार दी। जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में मृतक के दो अन्य साथी भी गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रकरण पुरानी रंजिश का है। सभी एक ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। सभी पहलुओ की जांच की जा रही है। वादी पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर इसमें अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। घटनास्थल इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय परमजीत गांव के बाहर दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच बाइक और कार में कुछ लोग वहां पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
उन्होंने ताबड़तोड़ दोनों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी। इसमें परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई जब उसके दो दोस्त घायल हो गये। परमजीत किशनपुर गांव के तीरथ सिंह की हत्या में 18 जनवरी, 2024 को जेल गया था। 4 महीने पहले ही वह जमानत पर छूटकर आया था। परमजीत की पत्नी पायल ने बताया-गांव का प्रधान दिलदार सिंह गोरे उसके पति परमजीत से रंजिश रखता था। परमजीत दिलदार के जीजा तीरथ सिंह की हत्या में जेल गया था। इसके चलते दिलदार सिंह ने तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कर दी।