Tuesday, December 24, 2024

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS-IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिले के DM बदले, देखें पूरी लिस्ट

पटना। बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद सहित कई जिले के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक 36 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इधर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास के पुलिस अधीक्षक सहित 26 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गूंजियाल को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है। इधर, रामाशंकर को शिवहर का समाहर्ता और जिलाधिकारी (डीएम), दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिले का नया डीएम, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बना दिया गया है।

कैमूर के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को वहां से हटाकर बिहार सरकार के पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है। सहरसा के डीएम आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग में निदेशक और सिवान के डीएम अमित कुमार पांडेय को खागड़िया का नया डीएम बनाया गया है।

शेखपुरा के डीएम सावन कुमार को कैमूर का डीएम, अरवल की डीएम जे. प्रियदर्शिनी को शेखपुरा का डीएम, वर्षा सिंह को अरवल का डीएम और शिवहर के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को सिवान का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण का, पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत को औरंगाबाद का तथा बक्सर के अमन समीर को सारण (छपरा) का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

इधर, गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, बीएमपी 16, पटना के कमांडेट पुष्कर आनंद को बीएमपी 3, बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है। हिमांशु शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11, जमुई का समादेष्टा बनाया गया है।

इसके अलावा तौहीद परवेज को मुजफ्फरपुर का समादेष्टा, अनिल कुमार को आपात अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली का एसपी बनाया गया है, जबकि हरकिशोर राय को पटना का समादेष्टा, अवकाश कुमार को दरभंगा का समादेष्टा, रविरंजन कुमार को वैशाली का एसपी, रमन कुमार चौधरी को जमालपुर (रेल) एसपी, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी और डी अमरकेश को पश्चिम चंपारण का एसपी बनाया गया है।

मनीष को वैशाली एसपी से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग, पटना का एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा को सहरसा का एसपी, विशाल शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), पटना, तथा अशोक कुमार प्रसाद को समादेष्टा, सुपौल का दायित्व सौंपा गया है।

अधिसूचना के मुताबिक, हृदयकांत को बेगूसराय का समादेष्टा, लिपि सिंह को डेहरी का समादेष्टा, शैशव यादव को सुपौल का एसपी, विनीत कुमार को समादेष्टा, सासाराम, पुरण कुमार झा को पटना यातायात का एसपी, नवजोत सिमी को कमजोर वर्ग और महिला कोषांग, अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी, अमित रंजन को भागलपुर का सिटी एसपी, हिमांशु को गया का सिटी एसपी तथा अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त भारत सोनी को पटना के बाढ़ के एसडीपीओ का दायित्व सौंपा गया है जबकि शरद आर एस को पटना सिटी का एसडीपीओ और विक्रम सिहाग को फुलवरिशरीफ का एसडीपीओ बनाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय