Saturday, April 12, 2025

पुरकाजी में दर्दनाक हादसा: खौलते गन्ने के रस में गिरा मजदूर, मौके पर मौत

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में एक दुख:द हादसे ने गांव को झकझोर कर रख दिया। गुड़ बनाने के दौरान खौलते गन्ने के रस के कढ़ाव में गिरने से 38 वर्षीय कारिगर शौकिंद्र उर्फ शौकीन पुत्र जगपाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कोल्हू में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद मजदूर डर कर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

हादसे के बाद मृतक शोकिंन्द्र के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शौकीन की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। परिजनों का आरोप है कि शौकीन को जानबूझकर खौलते रस के कढ़ाव में फेंका गया। जिसके चलते उसकी जान चली गई।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। लेकिन परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शौकीन अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है, जो अब असहाय स्थिति में हैं। शौकीन जैसे ही खौलते रस के कढ़ाव में गिरा, कोल्हू में अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे मजदूरों में डर का माहौल बन गया और वे तुरंत मौके से फरार हो गए।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

पुरकाजी थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। हरिनगर गांव निवासी शौकिंद्र उर्फ शौकीन गोधना निवासी प्रदीप के कोल्हू में गुड़ पकाने का काम करता था। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर मौके से भाग गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  वक्फ कानून पर पोल खुलने से घबराई रालोद को करनी पड़ रही फर्जी समर्थन की घोषणा - जिया चौधरी

 

 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसे हादसा माना जा रहा है। लेकिन परिजनों के आरोपों के मद्देनजर सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय