सहारनपुर (गंगोह)। जनपद की कस्बा व थाना गंगोह पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों जिला शामली के थाना झिंझाना के गांव गढी हसनपुर निवासी सुशील उर्फ सल्लू एवं सुरजीत उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जें से 610 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक बाइक और 21 सौ रूपए बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और ड्राइवरों को अफीम बेचने का काम करते हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।