Wednesday, April 9, 2025

राकेश टिकैत का सरकार पर हमला -“किसानों को कर्ज में डुबोकर जमीन छीनना चाहती है सरकार”

शामली। जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।

महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मलकपुर गांव से स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे और किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

टिकैत ने बताया कि “सरकार किसानों से मुफ्त बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों के खेतों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। जब बिजली मुफ्त है, तो मीटर लगाने की क्या जरूरत है?” उन्होंने सवाल उठाया कि यह सब किसानों को कर्ज में फंसाने और उनकी जमीनें हड़पने की साजिश है।

मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई

उन्होंने बताया कि किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है। “आज मजदूर की स्थिति किसान से बेहतर है, क्योंकि उसे दिहाड़ी तो मिलती है, लेकिन किसान को उसकी फसलों के वाजिब दाम तक नहीं मिल रहे।”

टिकैत ने यह भी बताया कि बैंकों में एनपीए खातों पर ब्याज माफी के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधकों और दलालों ने किसानों के कर्ज मामलों में धांधली की और मूलधन के 25 प्रतिशत में ही खाते बंद करवा दिए।

उन्होंने किसानों से संगठित रहने, बच्चों को शिक्षित करने और जमीन बचाने की अपील की। ” टिकैत ने बताया कि कर्ज एक बीमारी है, जो किसान को बर्बादी की ओर ले जाती है,”

यह भी पढ़ें :  चमोली में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अधिकारी, वेतन पर लगी रोक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय