Thursday, April 10, 2025

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा, अब तक 30 हजार से अधिक पर हुई कार्रवाई

गाजियाबाद। शराब पीने वालों के लिए गाजियाबाद से बुरी खबर है। अब न तो वे घर में पत्नी के डर से शराब पी सकते हैं और न ही घर के बाहर पुलिस की सख्ती के चलते खुले में। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा बनाए रखने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पूरे जिले में जनवरी माह से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, रेस्टोरेंट और ढाबों जैसे स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अब तक गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के आरोप में धारा 34 के अंतर्गत 30 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीसीपी के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध पर लगाम लगाना है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाना है।

मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई

उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि शराब के नशे में लोग आपस में झगड़ पड़ते हैं और कई बार ये झगड़े हिंसक रूप ले लेते हैं, जिनमें जान जाने तक की नौबत आ जाती है। इसके अलावा, शराब के नशे में राह चलती महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराध भी घटित होते हैं।

यह भी पढ़ें :  वक्फ संशोधन बिल पर मायावती ने जताई असहमति, सरकार जल्दबाजी में लाई बिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय