खतौली – भारतीय किसान यूनियन के द्वारा खतौली तहसील में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की थी,सुबह से धरने पर किसानों का भारी संख्या में जुटना शूरू हो चुका था,धरने पर तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता के प्रति किसानों का गुस्सा जारी रहा,धरने पर किसानों के बीच पहुंची एसडीएम खतौली मौनालिसा जौहरी ने किसानों की समस्याओ का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा और जो तहसीलदार खतौली किसानों के प्रति दुर्व्यवहार करती है उस पर अपना खेद प्रकट किया और आगे से ऐसा न होने का आश्वासन दिया,कुछ जरूरी समस्याओ का मौके पर अधिकारियोंके द्वारा निस्तारण किया गया है।
जिसके बाद एसडीएम खतौली को किसानों ने किसानों से वायदा किया कि जो भी समस्याएं बिना निस्तारण के रह गई है उन्हे वह स्वयं एक सप्ताह से पहले निस्तारण करेंगी जिसके बाद किसानों की कमेटी ने एसडीएम खतौली को एक सप्ताह में किसानों की समस्याओ का समाधान करने का समय दिया धरने की अध्यक्षता चौधरी सुखलाल सिंह तालियान एवं संचालन भाकियू नेता सचिन चौधरी,प्रमेन्द्र ढाका ने संयुक्त रूप से किया।
एनसीआर उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल सोम के नेतृत्व में योगेश शर्मा प्रदेश महासचिव, नीरज पहलवान प्रदेश उपाध्यक्ष, सतेन्द्र चौहान ब्लाक अध्यक्ष, ललित त्यागी तहसील अध्यक्ष, जुल्फिकार छोटा,राजवीर सिंह गुर्जर, चौधरी यश राठी,रंधोल राठी,अंकुश प्रधान, आशुतोष प्रधान, मोनू प्रधान,श्यामपाल चैयरमैन, मुजम्मिल राणा,आकाश कुमार,निखिल सहरावत आदि मौजूद रहे।