नोएडा। नोएडा में मसाज पार्लर थेरेपी के नाम पर युवकों की युवती के साथ अश्लील फोटो खींचकर अवैध रूप से धन की उगाही करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है। बदमाश ऑनलाईन जस्ट डायल एप पर रॉयल मसाज थेरेपी के नाम पर भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों व फरार युवती की तलाश कर रही हैं
सेक्टर-71 स्थित एसीपी-1 सेन्ट्रल नोएडा के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने आज बीट पुलिसिंग, गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिवम शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, रोहित पुत्र योगेश कुमार तथा राजन उर्फ राजू पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित युवक ने शिकायत की थी मसाज थेरेपी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच करने पर पता चला कि तीनांे अभियुक्तों ने मिलकर ऑनलाईन जस्ट डायल एप पर रॉयल मसाज थेरेपी सेक्टर-70 के नाम से जस्ट डायल पर लिस्टिंग किया था।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
मसाज के लिए लड़की बुक होने पर आरोपी शिवम व रोहित का काम कॉलर को कॉल करते हुए अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते हुए बताए गए स्थान पर इनके साथी राजन द्वारा बुक की गई लड़की को ले जाया जाता था, यदि कॉलर (युवक) अकेला है तो अभियुक्तगण द्वारा लड़की के साथ फोटो खीचकर लड़के को डरा धमकाकर समाज का भय दिखाकर रुपया नकद व ऑनलाईन ले लेते थे।
जिस लड्की की फोटो ये कॉलर को भेजते है उससे अलग लड़की ले जाते है जिसे देखकर कॉलर मसाज कराने को मना कर देता है तो ये लोग कॉलर को डरा धमकाकर कॉलर की उस लड़की के साथ अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की बात का भय दिखाकर उनसे रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर व नकद ले लेते हंै। कॉलर द्वारा समाज के डर से रुपया नगद व ऑनलाईन दे दिया जाता है यह कार्य करीब एक वर्ष से अभियुक्तगण द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।