Wednesday, April 16, 2025

नोएडा में जिला प्रशासन ने ’हमारा संविधान, हमारा विश्वास’ कार्यक्रम में डा. अंबेडकर को किया नमन

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ’हमारा संविधान, हमारा विश्वास’ नामक कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कलेक्ट्रेट के स्टाफ द्वारा बाबा साहेब के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
 

हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

 

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डीएम ने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर भारत के महापुरुष हैं। उन्होंने भारत के संविधान निर्मित होने में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। उनका जीवन चरित्र हम सभी को सब के साथ एक जैसा व्यवहार करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों से हमें धर्म, जाति, संप्रदाय अमीरी, गरीबी के भेदभाव को मिटाकर एक साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। आज हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लेते हुए अपनी कार्यप्रणाली में उनका अनुकरण करना चाहिए ताकि भारत देश एवं समाज का और अधिक विकास तेजी से आगे बढ़ सके।

 

 

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू.आ. बच्चू सिंह एवं सूचना विभाग के लेखाकार अरुण कुमार तथा अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें :  लोनी में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, 'सनातनोदय' यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 

 

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने डा. अंबेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय