मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल मैदान से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर दलित समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
शोभायात्रा का आयोजन पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान यात्रा में तीन बैंड, कई झांकियां और करीब एक दर्जन डीजे शामिल थे। राजकुमार सिद्धार्थ ने बताया कि यह शोभायात्रा टाउन हॉल मैदान से शुरू होकर झांसी की रानी शिव चौक, मीनाक्षी चौक, खालापार होते हुए बकरा मार्केट अस्पताल चौराहे से कच्ची सड़क के नजदीक समापन होगी।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि, “आज नगर पालिका के मैदान से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में नौजवान उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।”
शोभायात्रा आयोजक व पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ ने बताया कि “यह शोभा यात्रा बाबा साहब की जयंती को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। इसमें शामिल सभी लोग उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए एकजुट हुए हैं।”