Saturday, April 19, 2025

मुजफ्फरनगर में SSP कार्यालय पहुंचीं मोरना की महिलाएं, इंसाफ की गुहार लगाई, न्याय न मिलने पर दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बे में 17 मार्च को नमाज के बाद मस्जिद के बाहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ चुकी है। इस घटना में घायल हुए चांद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आरोपी पक्ष की महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और प्रदर्शन किया।

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

प्रदर्शन के दौरान बाबर नामक युवक की पत्नी गुलिस्ता ने आरोप लगाया कि उनके पति घटना में शामिल नहीं थे, बल्कि वह बीच-बचाव कर रहे थे। गुलिस्ता का कहना है कि घटना के बाद घायलों को थाने पहुंचाने वाले उनके पति बाबर को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने यह भी कहा कि नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर निकल रहे उनके परिजनों पर दूसरे पक्ष ने पहले से घात लगाकर हमला किया था।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके परिवार के अधिकांश पुरुष सदस्यों को जेल भेज दिया, जबकि उनके पक्ष की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। प्रदर्शन में शामिल समा नामक महिला भावुक होकर बोलीं कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगी।

मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

महिलाओं ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों की बात सुनकर ही उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी निर्दोष के साथ अन्याय न हो।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान के राजसमंद में बारातियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, 37 घायल, 5 की हालत गंभीर

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय