शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने आज विकास क्षेत्र ऊन के अंतर्गत इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज, बी कॉलोनी सींगरा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय, बावरिया कॉलोनी शामली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी ने इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज, बी कॉलोनी सींगरा का दौरा किया, जहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान एवं पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा कक्षा 12 की तीन छात्राओं—खुशी, अंजू और रोमन—को हाईस्कूल परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, बावरिया कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बावरिया समाज के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
निरीक्षण के समय एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी कैराना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।