Monday, April 21, 2025

अमरोहा में टीचर के साथ किया था दुष्कर्म, आरोपी की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक की ज़हरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत


पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध भान भदौरिया ने रविवार को बताया कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी मृतक फैसल (27) के ख़िलाफ़ महिला टीचर के साथ दुष्कर्म करने का मामला अदालत में विचाराधीन है।शनिवार को पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी जिसमें आरोपी के खिलाफ कालेज में घुसकर तमंचा तानकर बलात्कार का मुक़दमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 19 अप्रैल को पूरी घटना कालेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बिजनौर में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर कर दी हत्या, युवती की शादी कहीं और तय होने पर उठाया कदम
आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता को फैसल इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। मृतक के ख़िलाफ़ पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए फैसल आए दिन पीड़िता पर लगातार दबाव बनाता था।

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान
ताज़ा मामले में पीड़िता की शिकायत पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी फैसल के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मुकदमा शनिवार को दर्ज़ किया था।इसी दौरान दुष्कर्म आरोपी फैसल ने शनिवार को ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ती देख उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने आज़ दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें :  पश्चिम यूपी में आज भी बदलेगा मौसम, आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय