नोएडा। बीते वर्ष 11 जुलाई 2024 को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रांस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके साइबर अपराधियों ने 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। 84 बार में पूरी रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
घटना की जानकारी तब हुई जब बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया गया। इस मामले में बैंक के मैनेजर की तरफ से साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था कि बैंक के सर्वर को हैक कर पूरी जालसाजी की गई है। पूर्व में की गई जांच के दौरान थाना पुलिस ने कुलदीप नामक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कुलदीप ने अपने खाते का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया और साइबर फ्रॉड में मिले 1 करोड़ 97 लाख रुपये में से 1 लाख 52 हजार रुपये घटना में शामिल अन्य लोगों को दिया है। इस काम के बदले उसे 5 लाख रुपये कमीशन मिला था।
मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी में एसडीएम निकिता शर्मा का चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त
नैनीताल बैंक के साथ हुए साइबर फ्राड के बारे में एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा एक विदेशी नागरिक सहित 4 शातिर साइबर अपराधी व ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नैनिताल बैंक मंे हुए 16 करोड़ रूपये का साइबर फ्रॉड करने वाले व ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 11 जुलाई 2024 को नैनिताल बैंक का सर्वर हैक कर 16 करोड़ से अधिक धनराशि की धोखाधडी होने के संबंध में बैंक द्वारा थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से वाछिंत अपराधी मोहम्मद सावेज उर्फ शानू एवं उमेआलाकेई इमेकाउर्फ एलेक्स जो नाइजीरियन मूल का नागरिक है का नाम प्रकाश में आया।
मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान
डीसीपी ने बताया कि उमेआलाकेई इमेका उर्फ एलेक्स एक शातिर अपराधी है जो काफी समय से साइबर अपराध एवं प्रतिबन्धित ड्रग्स व्यापार में शामिल है। इससे बरामद एमडीएमए टेबलेट की अंर्तराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग रूपये 20 लाख है।
साइबर अपराध व ड्रग्स तस्करी में शामिल उमेआलाकेई इमेका उर्फ एलेक्स, मौ. सावेज उर्फ सानू पुत्र आस मौहम्मद, अमित गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता तथा दीपक गुप्ता पुत्र प्रमोद को आज गिरफ्तार किया गया है। नैनीताल बैंक के साथ हुए साइबर फ्राड में पुलिस ने अब तक 3 करोड़ से ज्यादा की धनराशि को बरामद किया है।