मुजफ्फरनगर। प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म कर युवती का धर्म परिवर्तन के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों से भी पूछताछ की है। रविवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ शहर कोतवाली पहुंची हरिद्वार जनपद के बहादराबाद निवासी युवती ने बताया था कि उसका एक मुकदमा चल रहा है। कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। जिसने उसकी मदद का आश्वासन दिया था। उसके बाद उसने अपना धर्म छिपाकर अपना नाम सोनू कुमार बताते हुए प्रेमजाल में फंसा लिया था।
यूपी में 33 IAS का तबादला, कौशल राज शर्मा बने योगी के सचिव, सूचना निदेशक शिशिर, कई डीएम भी बदले
आरोप था कि आरोपी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे गाड़ी में डालकर मोहल्ला लद्वावाला में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। होश में आने पर आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर धमकाया। आरोप था कि उसका मौलाना को बुलाकर कलमा पढ़ाकर धर्म परिवर्तन करा दिया।
यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बाबर निवासी गोपाली थाना देवबंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ भी है। प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को आरोपों में गड़बड़ी मिली है