शामली। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई और सुधार की दिशा में कई अहम निर्देश दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू
बैठक के दौरान सबसे पहले जिला गंगा समिति के बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रदूषण विभाग ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका शामली, कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया और नगर पालिका कैराना के नालों से प्रदूषित जल के नमूने लिए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में प्रदूषण विभाग को निर्देश दिया गया कि इस जांच को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोबारा किया जाए और अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा खनन विभाग को अवैध रेत खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ हर माह की कार्रवाई की पूर्ण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी और समस्त खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायतों में तालाबों के किनारे पड़े ठोस अपशिष्ट का निस्तारण समय से कराया जाए। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियमित जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हॉस्पिटलों से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निपटान और चिकित्सा परिसर के आसपास सफाई की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुजफ्फरनगर में मशहूर कल्लू जनरल स्टोर पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
बैठक में नगर पंचायत झिंझाना द्वारा तालाब में ठोस अपशिष्ट डालने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी झिंझाना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला गंगा समिति सदस्य श्री मुस्तकीम मल्लाह ने यह भी बताया कि नगर पालिका कैराना में भी इसी प्रकार की समस्या हो रही है, जिसके लिए सीओडीओ को नोटिस जारी करने और जांच करने के निर्देश दिए गए। सभी नगर पंचायतों को ठोस और तरल अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम के पैर छूने पड़ते है यूपी के विधायकों को, ब्रज भूषण शरण सिंह ने उठाये सवाल !
वृक्षारोपण के संबंध में समस्त विभागों को जल्द से जल्द वृक्षारोपण कार्ययोजना और गड्ढा खुदाई की प्रगति रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द, वन विभाग के अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारी शामली, कृषि विभाग, PWD, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।