Wednesday, April 23, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस नहीं कर रही थी सुनवाई, चाकू से अपना खून निकालकर किया शिव मूर्ति पर खून से अभिषेक

मुजफ्फरनगर – पुलिस द्वारा सुनवाई न करने से गुस्साए एक युवक ने आज शिव चौक पर चाकू से अपने शरीर पर हमला करके, अपना खून निकाल कर उससे शिव मूर्ति पर भगवान शिव को अभिषेक किया। जिससे हड़कंप पहुंच गया पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसे अस्पताल ले गई है।

 

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

[irp cats=”24”]

शहर की ह्रदय स्थली शिव चौक स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में एक सिरफिरे युवक ने सनसनीखेज हरकत कर दी। युवक ने पहले अपने हाथ पर चाकू से वार किया और फिर बहते खून को भगवान शंकर की मूर्ति पर छिड़कते हुए जोर-जोर से चीखने और रोने लगा।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

घटना के दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और राहगीर दहशत में आ गए। कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खास बात यह रही कि इस दौरान मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश चंद्र शास्त्री तुरंत कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई।

 

मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा

बताया जा रहा है कि युवक कोतवाली में किसी मामले में कार्रवाई न होने से नाराज़ था। इसी नाराज़गी में उसने यह उग्र कदम उठाया।

 

युवक के जाने के बाद मंदिर के पुजारी, सेवक और स्थानीय लोग मंदिर परिसर की सफाई में जुट गए। मूर्ति और प्रांगण को गंगाजल से शुद्ध किया गया और विधिवत पूजा-अर्चना की गई ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, पुलिस उसे अस्पताल ले गई है l उसकी मानसिक हालात की भी जांच की जा रही है।

सिर फ़िरे व्यक्ति की पहचान नई मंडी निवासी राहुल पुत्र नंदकिशोर के रूप में हुई है। राहुल शराब के नशे में चंद्रा सिनेमा में फिल्म देख रहा था,सिनेमा के कर्मचारियों ने जब उसे जाने के लिए कहा तो विवाद हो गया और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी।

 

चंद्रा सिनेमा के कर्मचारियों की शिकायत करने कोतवाली में पहुंचा था। पुलिस कर्मियों ने राहुल को लिखित में तहरीर देने के लिए कहा तो वह गाली गलौज़ करता हुआ बाहर चला गया और झांसी की रानी की ओर से वापस आते हुए शिव मंदिर में घुस गया। जहां पर अपनी जेब से निकाल कर धारदार हथियार से अपना हाथ काट लिया और मंदिर में स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर खून छींटे दे दी।

 

युवक का आरोप था कि उसके साथ सिनेमा में मारपीट हुई है और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे मेरी इज्जत खत्म हो गई ,अब अच्छा है कि मैं मार जाऊँ ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय