नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम की अदालत से बड़ा झटका लगा है। बेल्जियम में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा
चोकसी को हाल ही में बेल्जियम में भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसने कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को अस्वीकार कर दिया कि वह एक भगोड़ा है और भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक का मुख्य आरोपी है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
भारत सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। भारत चाहता है कि मेहुल चोकसी को भारत लाकर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए ताकि वह अपनी कथित भूमिका के लिए कानून का सामना कर सके।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी 2018 में भारत से फरार हो गया था और तब से लगातार विदेशों में रहकर प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। उसके खिलाफ भारतीय जांच एजेंसियों—CBI, ED और अन्य द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।