Friday, April 25, 2025

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में हुई प्राक्कलन समिति की प्रथम उप समिति बैठक, अमित अग्रवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

नोएडा। उत्तर प्रदेश 18वीं विधान सभा की प्राक्कलन समिति (वर्ष 2024-25) की प्रथम उप समिति की बैठक ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं मेरठ कैंट से विधायक अमित अग्रवाल ने की।

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

बैठक में समिति सदस्य डॉ. मंजू शिवाच, रवेंद्र पाल सिंह, शाहिद मंजूर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में परिवहन, चिकित्सा स्वास्थ्य, ऊर्जा, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण, नगर विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास (यूपीडा, यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा, ग्रेटर नोएडा), ग्राम्य विकास, पर्यटन, स्टांप एवं पंजीकरण, आवास एवं शहरी नियोजन, राज्य कर, समाज कल्याण एवं सिंचाई विभागों की योजनाओं और बजटीय प्रावधानों की समीक्षा की गई।

मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक

इस दौरान सभापति ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद से जो भी निजी बसें अन्य जनपदों के लिए संचालित की जा रही है, अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी का पंजीकरण वैध हैं या नहीं। जिन बसों का पंजीकरण खत्म हो गया है उनको तत्काल सीज की जाए।
उन्होंने आम जनमानस के आवागमन को सरल बनाने के लिए जनपद में सिटी बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को बजट के सापेक्ष कम व्यय करने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) अतुल कुमार को निर्देशित किया कि वह प्राप्त बजट एवं व्यय रजिस्टर की समीक्षा करते हुए आगामी 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जो भी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग उसमें व्यक्तिगत रुचि रखते हुए उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।

[irp cats=”24”]

सभापति ने विद्युत विभाग को बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनसे विशेष अभियान चलाकर वसूली करनेके निर्देश दिए। प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं प्राधिकरण से संबंधित है उनका संज्ञान लेते हुए तत्काल  निस्तारण कराएं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लाखों लोगों की आबादी निवास करती है, दोनों क्षेत्रों में प्राधिकरण के अधिकारी जनता की अपेक्षा के अनुसार विकास कार्य करते हुए विकास कार्य किये जाये।  उन्होंने कहा कि जनपद के प्राधिकरणों का मुख्य उद्देश्य विकास करना होना चाहिए बिजनेस नहीं। इसलिए आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को प्राधिकरण के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें। उन्होंने स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित करायें, ताकि रजिस्ट्री के लिए आने वाले आम जनमानस को कार्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा एवं सभी कार्यों की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय