मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर की पहलगाम घाटी में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो जाने की दुखद घटना को लेकर पूरे देश के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी गम और गुस्से की लहर बनी नजर आ रही है। बृहस्पतिवार को महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर आतंकी हमलें में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सरकार से आतंकियों को सरे बाजार मौत की सजा देने की मांग की।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दाेष पर्यटकों की दर्दनाक हत्या की गई है, जिसको लेकर पूरा देश गमगीन है और आतंकियों का कोई भी मजहब नहीं होता है, वो इंसानियत के नाम पर कलंक हैं।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि कश्मीर में जो हमला हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है, 28 निर्दाेष नागरिक इस हमले में मारे गए, जिनमें कई पर्यटक थे। दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, एक महिला अपने पति के शव के पास बैठी थी, जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह दृश्य देखकर हर भारतीय का दिल कांप उठा है। पाकिस्तान ने भय का वातावरण बनाने की साजिश की है, लेकिन हिंदुस्तान किसी कीमत पर डरने वाला नहीं है। जनता चाहती है कि इस क्रूर कृत्य का जवाब सख्ती से दिया जाए। मैं मांग करता हूं कि दोषियों को और उनके आकाओं को ढूंढ कर चांदनी चौक पर सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए, ताकि दुनिया को संदेश मिले कि भारत अपने नागरिकों की हत्या कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
श्रद्धांजलि सभा में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान सपा सांसद हरेंद्र मलिक, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, महेश बंसल, सोमपाल भाटी, जिला महासचिव गोल्डी, इलाहाबाद विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, अविनाश, कपिल, अकरम खान, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, नीटू, गौरव जैन, जिला सचिव पंकज सैनी, रमेश शर्मा, तहसीन मंसूरी, यशपाल चौधरी, प्रदेश सचिव विनय पाल, जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल, आमिर कासिम, सभासद हसीब राणा,नौशाद कुरेशी, नदीम मलिक, रजत शर्मा, इसरार अल्वी, इमलाक प्रधान, सचिन पाल, अरशद मलिक, अली अब्बास, सुमित बारी, पवन गिरी, सलमान त्यागी, मेहंदी हसन, तरुण शर्मा, फैसल राणा, शादाब राणा, सत्येंद्र पाल, जहीर कुरैशी, शौकत अली, हनीफ इदरीसी, दुर्गेश पाल, फरमान अली, संजय जानिया, जुल्फिकार खान प्रधान, आदि मौजूद रहे।