नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के चोरी किए हुए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस लखनावली रोड पुस्ता के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, तो बाइक सवार वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। इसी बीच बाइक पर बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली गगन उर्फ जीनू उर्फ शिवम पुत्र जय किशोर निवासी जनपद हाथरस के पैर में लगी है। इसके दो साथी मौके से भाग गए।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
जिन्हें पुलिस ने कांबिंग करके पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मनी पुत्र रविंद्र कुमार निवासी जनपद हाथरस तथा सुहेल उर्फ गोलू निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घरों से चोरी की गई लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 44,500 रूपए नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा, कारतूस तथा लोहा काटने की आरी, हथोड़ा आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश गगन पर पूर्व में 11, मनी के ऊपर पांच तथा सुहेल के पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।