Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर में कार सवार युवक की बीच सड़क पर पिटाई, भाजपा नेता पर भी हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे में पुलिस चौकी के निकट कार सवार युवक के साथ दर्जनों युवकों ने सरेआम मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंचे एक स्थानीय भाजपा नेता को भी भीड़ ने पीट दिया। घटना के बाद देर रात तक थाने में भारी भीड़ जमा रही। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर

[irp cats=”24”]

बता दें कि घटना 25 अप्रैल की रात करीब 10:15 बजे की है। अक्षय राजपूत पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम सठेड़ी, थाना रतनपुरी, अपनी दुकान से कार द्वारा घर लौट रहे थे। रास्ते में ढाकन चौक के पास उनकी कार का हल्का सा साइड बलेनो कार से लग गया। इस पर बलेनो कार मालिक शुऐब पुत्र अमीर आजम, निवासी लाल मोहम्मद, थाना खतौली से कहासुनी हो गई।

मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी ने महिला से की अश्लील हरकत, कोली भरकर गाडी में डाला, डीएम-एसएसपी से मांगा न्याय

कहासुनी के दौरान शुऐब के समर्थन में रिहान पुत्र रिजवान (निवासी लाल मोहम्मद, खतौली), शाहबाज पुत्र सीना (निवासी देवीदास) और शाहिद फकीरा पुत्र फय्याज (निवासी देवीदास) वहां पहुंचे और अक्षय पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान अक्षय की कार के शीशे भी तोड़ दिए गए।

घटना के समय चौकी पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। मारपीट में भाजपा नेता ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो भीड़ ने उन्हें भी पीट दिया।

पीड़ित अक्षय राजपूत की तहरीर पर थाना खतौली पुलिस ने मुकदमा संख्या 162/25 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 109, 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रिहान पुत्र रिजवान और शाहिद फकीरा पुत्र फय्याज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय