मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर स्थित मैग्मा इंडस्ट्री में लग गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन भर में फायर स्टेशन मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में लगभग 6 अलग-अलग स्थानों पर आग लगी। जिनको समय रहते बुझा लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
मंसूरपुर में बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र की मैग्मा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के पीछे बने परिसर में फैक्ट्री के वेस्ट पड़े हुए सामान में अचानक आग लग गई, जिसे मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने बामुश्किल बुझाया। गनीमत रही कि कैमिकल बनाने वाली मैग्मा फैक्ट्री काफी दिनों से बंद थी। अगर फैक्ट्री सुचारू रूप से चल रही होती, तो भारी नुकसान सहित बड़ा हादसा हो सकता था। फैक्ट्री के पीछे बने परिसर में खाली ड्रम इत्यादि फालतू का सामान फैक्ट्री द्वारा डाला गया था, जिसमें रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
चरथावल के गांव दूधली में आज अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से दो किसानों की लगभग 12 बीघा गेहूं की फसल और एक ट्रैक्टर जलकर राख हो गये। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में दो ग्रामीण भी झुलस गये हैं, जिन्हें प्रथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर के निर्देश पर तहसीलदार सदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी प्रमोद कुमार और रजनीश कुमार पुत्रगण देवी सिंह के गेहूं के खेतों में आज अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसकी चपेट में आकर दोनों किसानों की गेहूं की लगभग 12 बीघा फसल और एक ट्रैक्टर जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों के पीछे हैरो और टीलर के जरिये गेहूं के खेतों के कुछ हिस्सों की जुताई करके आग लगे खेतों को अन्य खेतों से अलग करने का प्रयास किया, लेकिन आग थी कि थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। ग्रामीण घंटों तक आग बुझाने के प्रयासों में लगे रहे।
सुशील मूंछ के 8 मई तक कोर्ट में पेश न होने पर होगी संपत्ति जब्त, 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में दो ग्रामीण दूधली निवासी 18 वर्षीय देवप्रताप और 50 वर्षीय सतेन्द्र बुरी तरह से झुलस गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मंगलौर के लिये रैफर कर दिया गया। बाद में फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों किसानों को कई लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड को अपनी टीम के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा।
इसके अलावा पिन्ना गांव स्थित एक मकान में भी आज आग लग गई थी, मंसूरपुर क्षेत्र में रखे बिटोड़ो में तेज धूप की वजह से आग लग गई। तितावी थाने के पीछे खाली प्लॉट में भी आग लग गई और आज बेगराजपुर इंडस्ट्री में आज बड़ी आग लगी। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि हर तरीक़े की आग कों बुझाने के लिए मुजफ्फरनगर अग्निशमन विभाग पूरी तरह तैयार है।