Tuesday, May 20, 2025

शामली की गौशालाओं में भूसा दान करने की अपील, ग्राम प्रधानों व पशुपालकों से जिलाधिकारी ने मांगा सहयोग

शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने एक पत्र जारी कर जनपद के सभी ग्राम प्रधानों, चेयरमैन, नगर पालिका/नगर पंचायत पदाधिकारियों, उन्नतशील कृषकों, पशुपालकों, भूसा विक्रेताओं, समाजसेवी संस्थाओं, पशु प्रेमियों और जनपदवासियों से गौवंश संरक्षण हेतु सहयोग की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि जनपद शामली में कुल 27 स्थायी एवं अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में 2822 निराश्रित एवं बेसहारा गोवंशों की देखभाल और भरण-पोषण किया जा रहा है। इन आश्रय स्थलों में चारा और भूसे की निरंतर आवश्यकता बनी रहती है, विशेषकर इन दिनों जब गेंहूं की कटाई चल रही है।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार कम से कम 10 क्विंटल भूसा अपने निकटतम गोशाला अथवा आश्रय स्थल पर दान करें। इसके अतिरिक्त गर्मी और लू से बचाव के लिए तिरपाल, टीन शेड या अन्य आवश्यक सामग्री भी दान की जा सकती है।

सहयोग के लिए इच्छुक व्यक्ति मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. चंद्रभानु कश्यप से उनके मोबाइल नंबर 8765957898 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने विश्वास जताया है कि जनपदवासी परंपरागत संवेदनशीलता और सहृदयता के साथ इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्राम पंचायतें, समाजसेवी संस्थाएं या पशु प्रेमी इस कार्य में विशेष सहयोग करेंगे, उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय