मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के क़स्बा बघरा में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के नवजात बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। महिला के परिजनों ने निजी नर्सिग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौका पाकर डॉक्टर व महिला चिकित्सक मौके से फरार हो गए। महिला के पति ने थाना तितावी पर नर्सिंग होम संचालक व महिला चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है।
सैदपुरा खुर्द निवासी विशाल कश्यप अपनी पत्नी सुषमा को बघरा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम पर पत्नी के प्रसव के समय की जांच कराने के लिए ले गया था। आरोप है कि हॉस्पिटल के चिकित्सक ने अपनी एक महिला चिकित्सक से गर्भवती महिला की जांच के पश्चात पेट में नवजात शिशु की आहार नाल को गले में फंसी बताकर गर्भवती महिला के ऑपरेशन की बात
मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल
कही। उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी, जिस पर नर्सिंग होम संचालक ने महिला को मुजफ्फ़रनगर में सुजडू में स्थित एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया।
जांच के दौरान यहां चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की पेट में ही मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही
राष्ट्रीय लोक दल को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए सपा में शामिल
परिजन बघरा स्थित अस्पताल पर पहुंच गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उसके पति ने थाने पर तहरीर दी है।
सीएचसी प्रभारी अश्वनी कुमार का कहना कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।