मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने मंत्री को जनपद में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल
मंत्री डॉ. तोमर ने निर्देश दिए कि विकास कार्यों के जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन्हें शत-प्रतिशत समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट्स को तत्काल पूर्ण करने और उनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष के कार्यों के लिए विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सके।
मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देशित किया गया कि सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। जल निगम को ‘हर घर जल’ योजना के तहत शेष कार्यों को जल्द पूरा करने और पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्देश मिला कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार दी जाए और ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में उन्हें तय समय सीमा में बदला जाए। नगर निकायों को कहा गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें और ठेला लगाने वाले लोगों के पहचान पत्र बनाए जाएं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल (स्वतंत्र प्रभार, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग), जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान, MLC वंदना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, एसडीएम खतौली, पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली, एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।