Sunday, May 4, 2025

मेरठ पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खेलने और लगवाने वाले गिरोह का भण्डाफोड किया है। पुलिस ने इस दौरान सात अभियुक्त को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सट्टा में प्रयोग किये जा रहे उपकरण एक टेलीविजन, छह मोबाइल भी बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलने और सट्टा लगवाने वाले गिरोह का भण्डाफोड किया है।

 

मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई

[irp cats=”24”]

मुखबिर की सूचना पर सभासद शाह आलम के मकान के सामने वाली गली में स्थित राशिद पुत्र शमशुद्दीन निवासी डेरे वाले पुल के घेर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नवेज निवासी डेरे वाला पुल मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना,मेरठ, शमशाद निवासी डेरे वाला पुल मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना, जुनैद निवासी मखदूमपुर अड्डा मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना, शहजाद निवासी मखदूमपुर अड्डा मौ0 हीरालाल कस्बा व थाना मवाना, शादाब निवासी निवासी मखदूमपुर अड्डा  मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना, एतेशाक निवासी मखदूमपुर अड्डा मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो यही आस-पास के रहने वाले हैं। जबसे आईपीएल शुरु हुआ तब से सभी लोग एक साथ रहते है। आरोपी इसी कमरे में बैठकर आनलाईन सट्टा लगाते हैं तथा जो भी लोग आस पास के रहने वाले हम लोगों को रुपया देते हैं उनकी ओर से भी रुपया लगाते हैं हम लोगों के द्वारा दिये गये रुपये को प्रत्येक बाल व एक ओवर कितने छक्के व कितने चौके व कितने रन बनेगें तथा कितने विकेट गिरेंगे के हिसाब से लोगे के कहे अनुसार लगाते हैं। हम सब के अपने जानने वाले है जो हमें रुपया देते है यह काम एक विश्वास के माध्यम से चलता है । जब वो हार जाते हैं तो लोगों के द्वारा लगाये गये पैसे सलमान को कमीशन के तौर पर मिल जाते है तथा सलमान आये कमिशन में से हमे भी थोड़े रुपये लगवाये गये रुपयों के हिसाब से दे देता है।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई

 

हम सब लोग लोगों को कम पैसों में ज्यादा कमाने का लालच देकर झाँसे में लेते है तथा उन्हे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते है सर यह सब हम लोग पहले गूगल क्राम पर जाते है तथा वेबसाइट टाइप करते है तथा इस पर एक अकाउन्ट सलमान के नाम पर है जिसके माध्यम से हम लोग पैसा लगाते है जो भी रुपया हम लोग आनलाईन सट्टा के तौर पर लगाते है वह सलमान के मोबाइल से ही लगाते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय