Monday, May 5, 2025

मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भय मुक्त शासन का नारा दिया गया था लेकिन ऐसा लगने लगा है कि यूपी में पुलिस भय मुक्त हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज

[irp cats=”24”]

जनपद में नाथ संप्रदाय के एक संत से पुलिस द्वारा वसूली की खबर तो आज मिली ही थी, इसी के साथ मुजफ्फरनगर के एक दारोगा द्वारा बुलंदशहर में जाकर तांडव मचाने की भी जानकारी मिली है,जिसके बाद बुलंदशहर में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने की मीरापुर दलपत पुलिस चौकी पर एक चौकी प्रभारी तैनात है विनोद कुमार । विनोद कुमार मथुरा जिले के रहने वाले हैं और उनकी ससुराल आगरा में है।

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

विनोद कुमार के साले जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता उनके जीजा विनोद कुमार ने बुलंदशहर जनपद के गुलावटी थाना क्षेत्र में कराया था, कुछ दिनों बाद ही विवाद होना शुरू हो गया । इसके बाद विनोद कुमार अब साले जीजा की रिश्तेदारी को छोड़कर बेटी की ससुराल पक्ष के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उनका निरंतर उत्पीड़न कर रहे हैं।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने जीजा विनोद कुमार के कहने पर अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर जनपद के थाना गुलावटी निवासी युवक रुद्र प्रताप से दिसंबर 2024 में की थी, तभी से बेटी की सास उनकी बेटी को परेशान कर रही थी।

जितेंद्र का आरोप है कि दरोगा विनोद कुमार के संबंध मेरी बेटी की सास से हैं, जिसके चलते विनोद कुमार निरंतर बुलंदशहर आया करते थे और मेरी बेटी के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर रात भर सास के कमरे में रहते थे । उनका कहना है कि इस संबंध में हमारे पास ऑडियो वीडियो सबूत भी है।

उन्होंने बताया कि 1 मई को वे अपनी बेटी के ससुराल वालों से इस संबंध में बात करने गए थे, उनके साथ उनके रिश्तेदार भी थे । जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर के अंदर बात कर रहे थे तो मुजफ्फरनगर में तैनात दरोगा विनोद कुमार वहां पहुंच गए और उन्होंने उनकी गाड़ी को तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया और रिवॉल्वर दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई भी की ।

उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर में ड्यूटी के तैनात दरोगा वर्दी में बुलंदशहर जाकर तांडव मचाते हैं और खुद गुलावटी थाने में आकर भी अभद्र व्यवहार करते हैं, तो ऐसे दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए । उन्होंने दरोगा विनोद कुमार से अपने और अपने परिवार को खतरा बताया है।

इस संबंध में दरोगा विनोद कुमार पुत्र रघुनंदन के विरुद्ध गुलावटी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय