लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से हुई। लखनऊ के आसपास सुबह 4 बजे से 6 बजे तक बूंदाबांदी होती रही। नेपाल से जुड़े जिलों में बादल गरजे लेकिन खुल कर नहीं बरसे, वहां छीटें पड़कर रह गए। फिर भी नेपाल के समीप जिलों में सुबह के वक्त नमीयुक्त तेज हवाएं चली।
मुज़फ्फरनगर के नए SSP संजय कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, फ्लैग मार्च कर दिया सख्त संदेश
मई महीने में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इसमें वाराणसी, प्रयागराज सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की पूरी संभावना है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने पर मौसम शुष्क रहने वाला है।