Friday, May 9, 2025

जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – ‘प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद’

मुंबई। गायक जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनका आभार जताया। पीएम का आभार जताने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में ‘जय उत्तराखंड, जय भारत’ भी लिखा। इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जुबिन नौटियाल ने लिखा, “दृष्टि से वास्तविकता तक, महानता से प्रेरित! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपके गर्मजोशी और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। जय उत्तराखंड, जय भारत।” नौटियाल ने लिखा, “जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं। जहां ऊंचे-नीचे सब रास्ते, भक्ति के सुर में गाते हैं… उस देवभूमि के ध्यान से, मैं धन्य-धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं…। जय बाबा केदारनाथ जी।” वहीं, शेयर की गई तस्वीर में जुबिन पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाते नजर आए।

जुबिन नौटियाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘रेड 2’ में उन्होंने ‘तुम्हें दिल्लगी’ गाने को आवाज दी है। ‘तुम्हें दिल्लगी’ नुसरत फतेह अली खान के क्लासिक का रीक्रिएशन है। गायक जुबिन नौटियाल ने गाने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया था। उन्होंने कहा कि इस गाने को फिर से बनाना एक सम्मान और चुनौती भरा काम था। नौटियाल ने बताया, ” ‘तुम्हें दिल्लगी’ हमेशा से उन गीतों में से एक रहा है जो मेरे साथ रहा है। बचपन से अब तक मैं नुसरत साहब के इस जादुई गीत का आनंद ले रहा हूं। इस वर्जन में एक गहरी तड़प है, जिसे मैंने हर नोट के माध्यम से समेटने की कोशिश की है। यह दो लोगों के बीच की खामोशियों और अनकही भावनाओं को व्यक्त करता है। एक ऐसे गाने को फिर से बनाना, जिसे मैंने लंबे समय से पसंद किया, मेरे लिए सम्मान और चुनौती दोनों से भरा था।” संगीतकार रोचक कोहली ने इस गाने को तैयार किया है और आवाज नौटियाल ने दी है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर और पुरनम इलाहाबादी ने लिखे हैं। यह गीत अजय देवगन और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है जो दोनों के बीच के रिश्ते को उजागर करता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय