Monday, May 12, 2025

पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन और देश का किसान देशहित में हर संभव तरीके से सरकार के साथ है।

मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !

चौधरी राकेश टिकैत द्वारा टिकैत निवास मुजफ़्फरनगर पर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित अन्य पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि वर्तमान में देशकाल और वातावरण को देखते हुए प्रत्येक गांव में भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रहित चिंतन बैठकों का आयोजन किया जाए और किसानों द्वारा देश हित में उनकी सामर्थ्य के अनुसार सहभागिता की कार्य योजना तैयार की जाए।

पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले

उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए देश में अनाज, दलहन, तिलहन आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी और राहत कोष सहायतार्थ आर्थिक सहभागिता और रक्तदान की आवश्यकता हुई, तो देश का किसान पीछे नहीं हटेगा।

युद्धविराम पर पोस्ट करने के बाद डिलीट करने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप्पी को लेकर ट्रोल हुए सलमान खान

चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हाई कमान के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक गांव में बैठकों का आयोजन किया जायेगा और देश हित और राष्ट्र भक्ति को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और संगठन द्वारा देश हित में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और साथ ही किसान समस्याओं पर मंथन सहित 15 मई 2025 को किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर सिसौली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री

भारतीय किसान यूनियन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने यह भी बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के जिला अध्यक्ष रहे प्रशांत राठी निवासी ग्राम बधाई कला द्वारा अपने पद व संगठन से त्यागपत्र देकर चौधरी राकेश टिकैत के समक्ष पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन टिकैत में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के पद चिन्हों पर चलकर संगठन की सेवा करने के लिए आश्वस्त कराया।

भारत- पाकिस्तान तनाव : नोएडा में रेड अलर्ट,चिल्ला बॉर्डर पर सख्त निगरानी, अस्थायी मोर्चाबंदी
इस अवसर पर ही ठाकुर दीपांकर चौहान निवासी दाहोड को खतौली ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी नवीन राठी जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, चौधरी संजीव खोखर मंडल उपाध्यक्ष, चौधरी अशोक घटायन मुरादाबाद मंडल प्रभारी, आयुष नरवाल युवा मंडल सचिव, बलराम सिंह एनसीआर उपाध्यक्ष, मांगता प्रधान खुडडा, चौधरी रामपाल सिंह, अंकित मलिक युवा ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल, संदीप कुमार, धीरेंद्र चौधरी आदि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय