मुज़फ्फरनगर। भारत सरकार के रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने सोमवार को रोहाना कला स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड के CBG (कंप्रेस्ड बायोगैस), डिस्टलरी एवं बायो रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स का दौरा किया। उन्होंने प्लांट में बायोगैस के उत्पादन, रिफिलिंग और वितरण प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया और टेक्नोलॉजी की सराहना की। मंत्री सोमन्ना ने कहा कि यह प्लांट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश के लिए एक प्रेरणा है और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
मंत्री ने प्लांट में साफ-सफाई और संचालन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में इस तरह की आधुनिक तकनीकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत किसी भी क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर न रहे। हमें अपनी तकनीक से ही विकास की राह पर आगे बढ़ना है।”
मुज़फ्फरनगर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने हत्या की जताई आशंका
वी. सोमन्ना ने बताया कि वह पहली बार मुज़फ्फरनगर आए हैं और यहां की बायोगैस परियोजना देखकर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास किया है और आज देश में विकास के पैमाने पर नंबर एक राज्य बन चुका है।
https://royalbulletin.in/foreign-secretary-vikram-misri-became-a-troll-x-account-of-operation-sindoor/336190
पाकिस्तान पर भी टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई हैसियत नहीं बची है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को नष्ट किया है। प्रधानमंत्री मोदी की नीति है कि आतंकवाद का खात्मा कर देश में शांति स्थापित की जाए।
इस मौके पर इंडियन पोटाश लिमिटेड रोहाना के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्लांट बायो रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स है, जिसमें शुगर एथेनॉल प्लांट के साथ CBG यूनिट भी है। प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था और यह पूरे भारत में अपनी तकनीक और उत्पादन क्षमता के लिए प्रसिद्ध है।
मंत्री सोमन्ना ने पूरे प्लांट का दौरा किया और हर विभाग की कार्यप्रणाली को सराहा। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।