शामली- विकास भवन शामली के सभागार में आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान अपने ताबड़तोड़ नोटिसों और स्पष्टीकरणों के पैकेट लेकर पूरे जोश के साथ मंच पर विराजमान थे। उनके सामने बोर्ड पर प्रोजेक्टर में सीएम डैशबोर्ड का डेटा खुला था, जिसमें विकास एवं राजस्व विभागों की प्रगति स्पष्ट अंकित थी।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, हाई कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
जिलाधिकारी ने शुरुआत में कहा, “हमारी मेहनत का मूल उद्देश्य आम जनता को सुविधाएँ समय पर पहुंचाना है। लेकिन जब डेटा बताता है कि लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं, तो कोई छूट नहीं दी जाएगी।” इसी के साथ उन्होंने यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी से पीएम सूर्य घर योजना की धीमी प्रगति पर पूछा—“घर बने या नहीं, रिपोर्ट साफ नहीं है।” दुग्ध विकास विभाग को भी समिति गठन में देरी के लिए फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
शामली में डीएम ने किया औद्योगिक क्षेत्र के नाले का निरीक्षण, पाइप जाम की समस्या पर दिखाई सख्ती
भवन निर्माण में सुस्ती पर लोक निर्माण विभाग को किया आगाह
आगे बढ़ते हुए अधिशासी अभियंता आरईडी और जल निगम को पाइप पेयजल योजना में ठहराव का उत्तर देने के लिए तलब किया गया। कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के निर्माण कार्य की धीमी गति देख जिलाधिकारी ने यूपी राजकीय निर्माण निगम पर कड़ी नाराज़गी जताई और लोक निर्माण विभाग को गहन जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नलकूप विभाग द्वारा गलत या अपूर्ण जानकारी देने पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया।
राजस्व विभाग भी मिला ’—निस्तारण से कोसों दूर
जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा में जीएम डीआईसी, आबकारी, गन्ना एवं खनन विभाग की प्रगति को सौ प्रतिशत संतोषजनक न पाकर नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। तहसील स्तर पर धारा 24, 116 और लंबित वादों के निस्तारण में सुस्ती पर एसडीएम एवं तहसीलदारों को कारण बताएं नोटिस भेजने का आदेश दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम समाज ने की बड़ी पंचायत, सोफिया कुरैशी को बताया ‘भारत का चेहरा’
“शिकायत का निस्तारण हो या जल–जंगल–जमीन का बंटवारा, समय से और गुणवत्ता के साथ हो,” जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों का ज़िक्र करते हुए कहा। उन्होंने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी कि निर्देशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुज़फ्फरनगर दंगे में लिसाढ़ गांव केस में 11 आरोपी बरी,फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दिया फैसला
इस सख्त समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीडी डीआरडीए प्रेमचंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र, सभी एसडीएम/तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।