Thursday, May 15, 2025

कर्नल सोफिया को भाजपा मंत्री द्वारा आतंकवादियों की बहन बताना निंदनीय- जिया चौधरी

मुजफ्फरनगर। देश की बेटी व भारत पाकिस्तान जंग के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का गौरवपूर्ण चेहरा बनकर उभरी कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा आतंकवादियों की बहन बताकर बयान देने की समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट ने निंदा करते हुए इसे एक देशद्रोही कदम बताते हुए मंत्री विजय शाह को तुरंत जेल भेजने तथा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर के उद्योगपति विशु तायल फिर विवाद में, छुट्टी मांगने पर ड्राइवर को दी थप्पड़ों की सजा, वीडियो वायरल

जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी ने कहा कि देशभक्त मुस्लिम बेटी के प्रति भाजपा सरकार के मंत्री का ये बयान भाजपा व आरएसएस के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिय़ा चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ जंग में सभी दलों के साथ हिंदू मुस्लिम ने एकजुट होकर सरकार व अपनी सेना के साथ गर्व से खडे रहने का स्पष्ट संदेश दिया लेकिन भाजपा ने इस कठिन समय में भी  हिंदू मुस्लिम के बीच भेद करके राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया, जिसमें देश की सजग जनता ने एकजुट होकर उनकी मंशा को विफल किया।

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

उन्होंने कहा कि अब भाजपा  सरकार के मंत्री विजय शाह का कलंकित बयान भाजपा और आरएसएस के इसी दोहरे चरित्र को उजागर करता है। इस तरह के बयान देने वाले मंत्री को माफी नहीं, बल्कि मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के साथ देशद्रोह के मुकदमे में जेल भेजना चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय