Saturday, February 22, 2025

दिल्ली चुनाव में BJP के घोषणा पत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज

 

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता देने सहित कई लोकलुभावन घोषणाएं की गईं। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा हमला बोला।

 

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ‘फ्री की रेवड़ी’ संस्कृति की आलोचना की है। उन्होंने कई बार कहा कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटते हैं। लेकिन अब बीजेपी खुद फ्री की रेवड़ी देने की घोषणा कर रही है। क्या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए प्रधानमंत्री से अनुमति ली है?”

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को सामने आकर यह ऐलान करना चाहिए कि फ्री की रेवड़ी सही है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मोदी जी को यह भी कहना चाहिए कि पहले जो कहा था वह गलत था और फ्री की रेवड़ी भगवान का प्रसाद है।”

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आप के घोषणापत्र की नकल की है। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं है। उनका संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया और अब बीजेपी वही मॉडल कॉपी कर रही है।”

 

 

आप पार्टी भी महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना लाएगी, तो केजरीवाल ने जवाब दिया, “अगर जरूरत पड़ी, तो हम भी कर देंगे। लेकिन हमारी योजनाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं होतीं, हम जो कहते हैं, वो करते हैं।”

 

दिल्ली चुनावों के नजदीक आते ही फ्री योजनाओं को लेकर बीजेपी और आप के बीच सियासी खींचतान बढ़ गई है। जहां बीजेपी ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता का वादा किया है, वहीं आप इस पर सवाल खड़े कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय