Saturday, January 18, 2025

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुँचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सुनिए

 

मुंबई। लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की स्थिति अब बेहतर है। 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह ने उस रात की घटना का ब्योरा साझा किया। उत्तराखंड निवासी भजन सिंह ने बताया कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके ऑटो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान बैठे हैं।

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

भजन सिंह ने कहा, “रात करीब 2:45 बजे मुझे एक खून से लथपथ व्यक्ति दिखा। उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक अन्य रिश्तेदार भी थे। मैंने बिना देरी किए उन्हें अपने ऑटो में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद ही मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान थे।”

 

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

ड्राइवर ने बताया कि सैफ ने सफेद कुर्ता पहना हुआ था, जो खून से भीगा हुआ था। अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने चिल्लाते हुए कहा, “स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं।”

मुज़फ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को छेड़छाड़ के आरोप में बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा, “जब सैफ साहब अस्पताल आए, तब उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था। लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे। उनके साथ उनका बेटा भी था, जिसने पूरे समय उनका साथ दिया।”

कयास लगाए जा रहे हैं कि सैफ के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान और एक अन्य रिश्तेदार, संभवतः उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान, मौजूद थे। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ ने इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत बनाए रखी और अपना धैर्य नहीं खोया।

लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज जारी है और डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टर उत्तमानी ने कहा, “सैफ अली खान ने मुश्किल स्थिति में भी हिम्मत नहीं छोड़ी। वह बहुत बहादुर हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं।”

ऑटो चालक भजन सिंह की सतर्कता और तेजी की बदौलत सैफ अली खान समय पर अस्पताल पहुंच सके। यह घटना भजन सिंह की इंसानियत और मददगार स्वभाव को दर्शाती है।

सैफ अली खान के प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदिग्ध की तलाश जारी है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!