Friday, May 16, 2025

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कौशांबी में निकाली गई विजय यात्रा, जयपुरिया चौक का नाम बदला गया ‘राम चौक’

गाज़ियाबाद, कौशांबी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में कौशांबी में पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में एक भव्य विजय यात्रा का आयोजन किया गया। लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज

यात्रा के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे राष्ट्रवादी नारों से वातावरण गूंज उठा। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर यात्रा आगे बढ़ी और जगह-जगह आतिशबाजी से माहौल को और भी जोशपूर्ण बना दिया गया।

हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश

इस विजय यात्रा में जयपुरिया एनक्लेव, गंगा टावर, सतपुड़ा, नंदा, शिवालिक, त्रिशूल, कैलाश, कामदगिरि, पंचमणि, उदयगिरि, कंचनजंघा, विंध्याचल, गोवर्धन, मलयगिरी, सुमेरू, हिमगिरी, नीलगिरी, शिप्रा, सुपरटेक, राज एजेंसी शिप्रा हज़ूर तथा डी ब्लॉक, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक और सी ब्लॉक के निवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

स्वागत एवं सम्मान

कौशांबी के डी ब्लॉक राधा कृष्णा लाइन, ए ब्लॉक के समाजसेवी दीपक गुप्ता और समाजसेवी अजीत सिंह नारंग, हिमगिरी टावर एवं पंचमणि टावर द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर ठंडे पेय, मिठाइयों और फूलों से यात्रियों का सत्कार किया गया।

जयपुरिया चौक का हुआ नामकरण

इस अवसर पर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जयपुरिया चौक का नाम बदलकर ‘राम चौक’ रखा गया, जिसकी सभी उपस्थित नागरिकों ने सराहना की।

प्रमुख उपस्थिति

इस विजय यात्रा में समाजसेवी सुनील गांधी, कारवां के जनरल सेक्रेटरी विनय महेश्वरी, प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, जनरल सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश पप्पू, चौपाल के संरक्षक राकेश जकेतिया, गौरव वर्मा, मुकुल गुप्ता, राजन मल्होत्रा, नरेश मिगलानी, एस.आर. सिंह, एस.एन. सिंगला, मंजू शर्मा, रीना मिगलानी, अनीता खंडेलवाल, रेनू मल्होत्रा और नीतू जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नागरिक शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय