मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में मंगलवार की रात तब सनसनी फैल गई जब थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित गाँधी कॉलोनी इलाके में पचेण्डा रोड और बच्चन सिंह कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलों में एक बीबीए छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य साजिशकर्ता अमन सहित अन्य फरार हैं। इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया और आम जनता में भय का वातावरण व्याप्त हो गया।
मुजफ्फरनगर में नाली विवाद बना त्रासदी, थाने जाते हो गया सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
पहली घटना: समर सिंह पर जानलेवा हमला
घटना की शुरुआत बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी समर सिंह पर फायरिंग से हुई। वादी समर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रात करीब 11 बजे के आसपास जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अमन नामक युवक ने अपने साथियों—आकाश, अर्जुन, कुणाल, वतन बालियान उर्फ एलेक्स और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यूपी में 48 PPS अधिकारियों का तबादला, मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम समेत कई ज़िलों में फेरबदल
समर सिंह ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई लेकिन इस हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीर और स्थानीय निवासी घरों में छिप गए और घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
दूसरी घटना: छात्र यश शर्मा को गोली मार दी
इसी रात, दूसरी बड़ी वारदात सामने आई जिसमें बीबीए छात्र यश शर्मा उर्फ पोली को घर से बुलाकर गोली मारी गई। यश की मां श्रीमती अनीता ने थाना नई मंडी में तहरीर दी कि अमन, एलेक्स, हर्षित, अर्जुन और कुणाल ने यश को किसी बहाने से घर से बुलाया और चाऊमीन फैक्ट्री के पास ले जाकर गोली मार दी।
मुजफ्फरनगर को मिलेगा नया डीएम कार्यालय, निर्माण से पहले डिजाइन पर DM ने किया फोकस
गोली लगते ही यश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन व स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया
घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में बदमाशों को लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर मोहल्ले में आतंक मचाते हुए देखा गया। कुछ फुटेज में उन्हें राह चलते लोगों को धमकाते और गोली चलाते भी देखा जा सकता है।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में थाना नई मंडी और एसओजी टीमों को जांच और गिरफ्तारी के लिए लगाया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों: आकाश पुत्र धर्मेन्द्र, अर्जुन पुत्र धर्मेन्द्र,कुणाल पुत्र राजीव (सभी निवासी कूकड़ा, थाना नई मंडी) को पचेण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने उनके कब्जे से एक यामाहा मोटरसाइकिल (UP-12-BN-5586) भी बरामद की है, जो घटना में प्रयोग की गई थी।
पूछताछ में खुलासा: पुरानी रंजिश थी वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी अमन की यश शर्मा से पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते बदला लेने के लिए पहले एक राहगीर पर गोली चलाई गई और फिर योजना बनाकर यश को घर से बुलाकर गोली मारी गई।
पुलिस ने कहा कि यह एक सुनियोजित आपराधिक साजिश थी, जिसे खुलेआम अंजाम दिया गया।
संजय कुमार सिंह ने संभाला मुजफ्फरनगर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन का कार्यभार
मुकदमे और कानूनी कार्रवाई
दोनों मामलों में थाना नई मंडी पर मु0अ0सं0 242/25 और मु0अ0सं0 243/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। फरार आरोपी अमन के पास अभी भी घटना में प्रयुक्त तमंचा होने की बात सामने आई है।
मुज़फ्फरनगर में मंदिर जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम
इलाके में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।