मुज़फ्फरनगर। जिले में ट्रैफिक पुलिस पर भ्रष्टाचार और मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों की अवहेलना के आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
संगठन के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैफिक इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें कार्यालय में प्रवेश से रोक दिया। इस पर आक्रोशित कार्यकर्ता गेट संख्या तीन से पुलिस लाइन में दाखिल हो गए और धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। निखिल चौधरी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध डग्गामार बसों पर रोक के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, फिर भी शहर में ये बसें धड़ल्ले से चल रही हैं।
SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल क्षेत्र से अवैध वाहन लगातार संचालित हो रहे हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो रही है, बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से ये वाहन बेधड़क चल रहे हैं और चालान का भय दिखाकर किसानों से अवैध रूप से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रैफिक विभाग मनमाने ढंग से वाहनों की चेकिंग कर रहा है, निर्धारित चेकिंग प्वाइंट का पालन नहीं किया जा रहा है और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट, तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक
इस मौके पर भाकियू (तोमर) ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रिहान, युवा जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी, मोनू धीमान, नितिन शर्मा, साऊद, सोनू, ईरशाद, सलीम, जमीर, मुस्तफा, परवेज, नईम सूजडू, अनस, शिखलेन्द्र तोमर, शहजाद मलिक, सोनू हसीर, शानू, जब्बार, अजित, अजहर, फिरोज, शमशाद, मोमीन, बाबू हाथी, ताहीर, शुभान, अयूब नेता, ईदरीश, नौशाद, सलमान सलमानी, शमीम, फैजान, गुलबहार आदि शामिल रहे।