Sunday, May 18, 2025

फिरोजाबाद में पुलिस का 5 घंटे चला धरपकड़ अभियान, 115 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 109 एनबीडब्लू वारंटी, 2 एस आर केस में वाँछित व 4 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

जिनमे थाना उत्तर ने 6, थाना दक्षिण ने 7, थाना रसूलपुर ने 7, थाना रामगढ़ ने 4, थाना टूंडला ने 5, थाना पचोखरा ने 7, थाना नारखी ने 8, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 3, थाना सिरसागंज ने 12, थाना नगला खंगर ने 5, थाना नसीरपुर ने 3, थाना अराव ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 13, थाना मक्खनपुर ने 2, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना जसराना ने 10, थाना एका ने 3, थाना फरिहा ने 8, थाना लाइनपार ने 1, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय