शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर जनपद में अवैध विस्फोटक सामग्री की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद सामग्री का वजन लगभग 3780 किलोग्राम है, जिसे एक कैन्टर वाहन में ले जाया जा रहा था।
https://royalbulletin.in/a-young-mans-video-with-ak-47-in-muzaffarnagar-created-a-stir-on-viral-social-media/339808
इस पूरी कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कांधला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
https://royalbulletin.in/sp-crime-in-muzaffarnagar-remembered-his-tenure-in-the-district/339946
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विपिन पुत्र रामनिवास, निवासी मोहल्ला पट्टी मेहर बिडौली रोड, थाना बड़ौत, जनपद बागपत। दिनेश उर्फ मुलायम पुत्र सूलत सिंह, निवासी प्रतीम नगर, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद। ओमवीर पुत्र हरिनाल सिंह, निवासी राजपुर नंगला, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर। हाल निवासी बीडीएस स्कूल के पास, कैराना रोड, थाना कांधला, जनपद शामली। मंगल उर्फ मनोज पुत्र सियाराम, निवासी नंगला विष्णु, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद। हाल निवासी बीडीएस स्कूल के पास, कैराना रोड, थाना कांधला, जनपद शामली के रहने वाले है।
कब्जे से विस्फोटक पदार्थ से बने पटाखे, जिनमें ‘मिक्की माउस ओरिजन पीओपी कलर्स’ ब्रांड के 210 गत्ते की पेटियां बरामद हुई हैं, जिनका कुल वजन लगभग 3780 किलोग्राम है। एक आयसर कैन्टर (पंजीकरण संख्या: यूपी एटी 3171) जिसमें यह सामग्री लदी थी। बरामद हुई है।
https://royalbulletin.in/sp-mp-from-muzaffarnagar-harendra-malik-should-be-investigated-on-bangladeshi-infiltrators-but-not-politics/339960
जनपद शामली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल आतिशबाजी के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार है, बल्कि इससे क्षेत्र में त्योहारों या आयोजनों के दौरान संभावित दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हुई है।