मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे में रोहाना बस स्टैंड के निकट साइड लगने से सड़क पर गिरी बाइक सवार दोनों महिलाओं की ट्रक द्वारा कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका दोनों मां-बेटी थी, जबकि बाइक सवार के मामूली चोंटे आयी। मां-बेटी की मौत की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। सड़क हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
नाराज लोगों ने घण्टों पुलिस को शव नही उठाने दिया। जिम्मेदार लोगों के आने के बाद ही पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। चालक ट्रक छोड़कर फरार गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चरथावल कस्बे के मौहल्ला तगायान मुस्लिम निवासी 55 वर्षीय महिला सायरा बानो पत्नी ताजीम अपनी पुत्री 28 वर्षीय चांदनी पत्नी मुनीर निवासी ग्राम निर्धना थाना चरथावल के साथ मुजफ्फरनगर से दवाई लेकर बाइक से घर लौट रही थी।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
बाइक सायरा का भतीजा जावेद चला रहा था।जैसे ही वह कस्बे में रोहाना बस स्टैंड के निकट पहुंचे तभी थानाभवन की ओर से आ रहे ट्रक की साइड लगने से महिलाएं सड़क पर गिर गयी, जबकि बाइक सवार दूसरी ओर गिरा।ट्रक चालक ने सड़क पर गिरी महिलाओं को बुरी तरह कुचल दिया जिससे मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
सूचना पर थाना प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जैसे ही शवों को उठाने का प्रयास किया। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में मौतों से गुस्साए लोगों ने घण्टों शव नही उठने दिये। लोगों ने बताया कि दोनों महिलाओं के पति सऊदी में नौकरी करते है। दोनों नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुदीन व अन्य जिम्मेदार लोगों के आने के बाद ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
सीओ सदर देववृत वाजपेई ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाभवन रोड पर एक मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर हो गयी हैं सूचना पर थाना चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पाया कि दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी हैं। थाना चरथावल पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है तथा ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। मृतको के परिजन मौके पर मौजूद है। वर्तमान में तहरीर अप्राप्त है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।