नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल, एक वेगनआर कार और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप, दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह, और सर्वेश पुत्र मुंशी लाल के रूप में हुई है। ये तीनों बदमाश पहले जेल में मिले थे और वहीं से वाहन चोरी की योजना बनाई थी।
https://royalbulletin.in/case-of-stone-pelting-and-firing-in-khalapar-in-muzaffarnagar-arrested-with-main-accused-pistol/340783
पुलिस की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सेक्टर-60 नर्सरी से चोरी हुए दो ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की बरामदगी की। आरोपियों को सेक्टर-62 के पास गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने दर्जनों वाहन चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें ट्रैक्टर, बाइक और अन्य वाहनों की चोरी के केस शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में सेक्टर-60 नर्सरी से दो ट्रैक्टर, सेक्टर-61 से एक मोटरसाइकिल, और थाना बिसरख क्षेत्र से एक ट्रैक्टर चोरी किया था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।