Friday, May 23, 2025

SDM को पिस्टल दिखाने वाले BJP विधायक गए जेल, 3 साल की हुई है सजा

झालावाड़ -राजस्थान के झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में अंता विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कंवर लाल मीणा ने एक मामले में उच्चत्तम न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद बुधवार को झालावाड़ा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कोर्ट मनोहरथाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

सत्यपाल मलिक की हालत नाज़ुक, अस्पताल में भर्ती, बोले- “किसी से बात करने की हालत में नहीं”


अदालत ने श्री मीणा के आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। इस पर कंवर लाल मीणा को अकलेरा उप कारागार ले जाया गया। अदालत में आत्मसमर्पण करने से पहले कंवर लाल ने सुबह अपने अकलेरा निवास से सीधे कामखेड़ा बालाजी मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किए और इसके बाद एसीजेएम कोर्ट जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

यूपी के सरकारी डॉक्टर पर ट्रांसजेंडर बनकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप! पत्नी ने कराई FIR, डॉक्टर ने बताया साजिश


उल्लेखनीय है कि करीब बीस साल पुराने एसडीएम को पिस्टल दिखाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में श्री मीणा को तीन साल की सजा हुई थी। इसे उच्चत्तम न्यायालय ने भी बरकरार रखा। इसके बाद श्री मीणा ने उच्चत्तम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली और न्यायालय ने गत सात मई को श्री मीणा को दो सप्ताह में ट्रायल कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर देने का आदेश दिया।

मुज़फ्फरनगर में कुदरत का कहर: तूफान में उड़ी बैंक्वेट हॉल और जिम की छत, लाइव वीडियो वायरल


तीन फरवरी 2005 को झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र में उपसरपंच चुनाव के दौरान श्री मीणा ने एसडीएम रामनिवास मेहता को पिस्तौल दिखाकर वोटों की दुबारा गिनती कराने के लिए धमकी दी थी। इस मामले में निचली अदालत में श्री मीणा वर्ष 2018 में बरी हो गए थे लेकिन एडीजे कोर्ट अकलेरा ने 2020 में उन्हें दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई। इसके बाद श्री मीणा ने उच्च न्यायालय की शरण ली लेकिन वहां भी श्री मीणा को राहत नहीं मिली और उच्च न्यायालय ने गत एक मई को यह सजा बरकरार रखी और इसके बाद उच्चत्तम न्यायालय से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय