खतौली। गांव अंतवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष के कुछ युवकों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे से शादी के रंग में भंग पड़ गया। गोली चलाने वाले युवकों को बरातियों ने पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गांव अंतवाड़ा निवासी स्व. संदीप गुर्जर की लड़की की बारात बुधवार को गांव करीमपुर थाना बहसूमा जिला मेरठ से आई थी। बारात में रिश्ता कराने वाला बिचौलिया सतीश पुत्र जिले सिंह भी शामिल था।
बताया गया कि गांव के बाहर घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर बारात में शामिल कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों को आपस में लड़ता देख बिचौलिये सतीश ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान तैश में आए युवक द्वारा चलाई गई गोली सतीश को जा लगी।
गोली लगने से सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सतीश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने सतीश को मेरठ के लिये रैफर कर दिया।
मेरठ जाने से पहले रास्ते में ही सतीश 30 वर्ष ने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अनुज व शुभम सहित तीन युवकों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।